Bihar Postal Circle GDS Result 2019-20
भारतीय डाक विभाग के बिहार सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए सफल उम्मीदवारों की सेलेक्शन लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2020 के लिए आवेदन किया है वे अपना नाम जारी चयन सूची में चेक कर सकते हैं। चयन सूची डाक विभाग के ऑफिशियल अप्लीकेशन पोर्टल, appost.in पर उपलब्ध कराई गई है।
इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2020 की चयन सूची में कुल 1058 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है जबकि 5 उम्मीदवारों के परिणाम रोका गया है।
डाक विभाग, बिहार सर्किल के ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए जिन उम्मीदवारों को चयन सूची में रखा गया है उन्हें अब डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन चरण से गुजरना होगा।
डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों की चयन सूची को 10वीं अंको के आधार पर तैयार किया गया है।
बिहार सर्किल के लिए डाक विभाग ने कुल 1063 पदों के लिए नोटिफिकेशन अगस्त 2019 माह में जारी किया था और 22 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन किये गये थे।
आवेदन प्रक्रिया के बाद विभाग द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया, 10वीं के अंकों के आधार पर चयन सूची जारी की गयी है।
ऐसे देखें इंडिया पोस्ट बिहार सर्किल जीडीएस रिजल्ट 2020
- ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए डाक विभाग के पोर्टल,www. Appost.in पर जाएं।
• होम पेज पर बायीं तरफ रिजल्ट बॉक्स में बिहार (1063 पद) लिंक पर क्किल करें।
• जिसके बाद एक नया पेज (पीडीएफ फाइल) खुलेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची दी गयी है।
• सेलेक्शन लिस्ट में अपना नाम कीबोर्ड पर Ctrl+F प्रेस करके चेक कर सकते है।
Pdf Download👇👇👇👇
By
Chaman Kumar Das
6207512962
Shiva csc center Dudhpura

No comments:
Post a Comment